Home Blog Page 10

झंडे, एजेंडे, द्वेष ,षड्यंत्र और विलासिता दिखाने वाला प्रदर्शन बनाम किसान आंदोलन

0

पिछले एक पखवाड़े पहले जब तीन महीने पहले ही संसद द्वारा लाए गए अध्यादेश को लागू किए जाने के बावजूद अचानक ही कुछ विशेष राजनैतिक दलों , चरमपंथी गुटों , वामपंथी विषधरों और कांग्रेसी षड्यंत्रकारियों द्वारा किसानों और उनके भेष धरे हुए लोगों को पहले उकसा ,भड़का कर अब राजधानी दिल्ली की सीमा के प्रवेश राष्ट्रीय राजमार्गों को बंधक बनाने का जो ये सारा प्रपंच चल और चलाया जा रहा है उसे मीडिया और उससे अधिक सोशल मीडिया की पोल खोल वीडियो फोटोज़ आदि के माध्यम से पूरा देश और दुनिया अच्छी तरह से देख और समझ चुकी है।

सिर्फ एक कांग्रेस शासित राज्य , जिसके कृषक दशकों पहले ही किसान से आधुनिक कृषि व्यापारी और बड़े कारपोरेट व्यवसायी/आढ़ती में परिवर्तित होकर देश सहित  दुनिया के संपन्न कृषि जनित व्यवसायियों में शुमार हैं , जो पिछले कुछ समय से सरे आम ट्रैक्टर आदि सड़कों पर जला फूँक रहे हैं वे एक बार फिर से , अपने साथ , गीज़र , मसाजर ,पिज़्ज़ा , और जाने क्या क्या लेकर आधुनिकतम सुविधाओं से लैस ट्रेक्टर और बड़ी लग्ज़री कारों में बैठ कर दिल्ली की सीमा पर आकर केंद्र सरकार द्वारा पारित क़ानून को सीधा वापस लिए जाने की हठ पर अड़े हुए हैं।

देश भर के सैकड़ों कृषि एवं कृषक संघ , संस्थान , निकाय आदि किसी ने भी न तो इन्हें अपना प्रतिनिधि मान कर सरकार से ऐसी किसी भी माँग रखने , बातचीत करने , आदि के लिए कोई लिखित मौखिक या सांकेतिक साथ या समर्थन देने की बात कही है।  लगातार बार बार बातचीत और विमर्श के लिए बुलाए जाने ,समझाए जाने के बावजूद भी कोई रास्ता नहीं निकल रहा क्यूंकि पता ही नहीं है कि , समस्या  क्या है , है भी या नहीं ,यदि है तो उसका समाधान क्या क्यों और कैसे है ?

जैसा कि पिछले कुछ वर्षों में मोदी और भाजपा विरोधी हर व्यक्ति , समूह , संस्था , वर्ग ऐसे हर छोटे बड़े विरोध असहमति में अपने लिए अवसर और मौके बना कर अपना झंडा ,एजेंडा लिए सड़कों पर बैनर पोस्टर और अपना मुँह उठाए चला आता है इसमें भी वही हुआ।  महामारी में गरीबों के लिए दिन रात एक करने वाले सोनू सूद का साथ देने करोड़ों अरबों का डोनेशन देने कोई दलजीत कभी सामने नहीं आया मगर इस सड़क सेल्फी मेले के लिए फटाफट धन और तमाम सुख साधन को जुटाया जा रहा है  .

राष्ट्रवादी विचारों की उबलती केतली : क्रेटली (Kreately)-शब्दों का जयघोष

0

राष्ट्रवादी विचारों की उबलती केतली : क्रेटली (Kreately)-शब्दों का जयघोष

पिछले कुछ समय में ही आप सब पाठक जिस तरह से क्रेटली पर लिखी जा रही पोस्टों को पढ़ा ,पसंद किया और साथी मित्रों के साथ साझा किया उसने इस बात को सिद्ध किया कि जिस उद्देश्य को लेकर एक सशक्त , तेज़ , व्यापक प्रसार वाले और सबसे अधिक प्रखर राष्ट्रवादी विचारों को जस  का तस स्थान देने वाले एक वेब पोर्टल/साइट की जरूरत काफी समय से पाठक महसूस की  जा रही थी उसे पूरा करने के लिए -क्रेटली सामने है |

जानिये कि खुद क्रेटली का अपने विषय में क्या कहना है :-

हम कौन हैं?

हम नूतन एवं कालातीत का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं। हम अपनी पाश्चात्य तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं। हम विविध व्यवसायों से हो सकते हैं, पर अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन, एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट रखता है। हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे। ‘हम’ आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं, हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं, और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच ‘क्रिएट्ली’ पर, सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!
इसे वीडियो के माध्यम से ऐसे समझिये फिर

आप लिखते हैं , पढ़ते हैं , राष्ट्रवादी हैं , देश से प्यार करते हैं , कुछ बताना ,पूछना , कहना ,दिखाना ,समझाना चाह रहे हैं , आप ब्लॉगर हैं , लेखक हैं ,पत्रकार हैं , व्यवसायी हैं नौकरीपेशा हैं , विद्यार्थी ,शिक्षक ,राजनेता कोई भी हैं या कोई नहीं भी हैं -तो भी , हाँ तब भी ये मंच आपके हमारे सबके लिए एक साझा संस्कृति जैसा है |

वर्तमान में अंग्रेजी ,हिंदी , तमिल ,तेलगु , कन्नड़ ,मलयालम भाषाओं में लिखी पढ़ी जा रही खूबसूरत पोस्टों के इस नायाब कोने को आप अपनी भाषा में भी सजा संवार सकते हैं | यानी भाषा की भी कोई बाध्यता या बंदिश न होकर व्यापक संभावनाओं से युक्त है

ये भवानी को सिर्फ पूजने का वक्त नहीं , ये स्वयं भवानी दुर्गा काली हो जाने का समय है

0

 

एक बेटी के पिता के रूप में आज कुछ वो बातें साझा कर रहा हूँ आप सबसे और खासकर मेरी बेटियों जैसे देश और दुनिया की तमाम बेटियों से भी | महानगर दिल्ली में रहते हुए , और शायद कहीं न कहीं मन में उसकी एक अनजानी सी चिंता से ग्रस्त न होने देने की भावना या डर ही वो वजह थी जो मैं पुत्री के पिता के दायित्व बोध से भयभीत था |

मेरी हमसफ़र , मेरी सहकर्मी भी हैं और ऐसे तमाम मौकों पर वे मुझसे बेहतर निर्णय लेती हैं , सो हम दोनों अब एक बिटिया के माँ बाप हैं | पेशागत रूप से भी मैं अदालत से सम्बंधित होने के कारण समाज में बढ़ते अपराध और विशेषकर बेटियों और बच्चों के प्रति समाज की बढ़ती क्रूरता से रोज़ आमने सामने होता हूँ | लेकिन जब माँ शेरनी रूप रहे तो बेटी दुर्गा रूप हो ही जाती है |

सिर्फ तो टूक शब्दों में कहूँ तो ,बेटियों , ये नवरात्रि में जो माँ के नौ रूप हैं न ये तो बस माँ की एक छोटी सी लीला है अन्यथा दुनिया के बनने से लेकर अब तक जब भी माँ को सृजक से सीधा संहारक रूप में जाना पड़ा है माँ ने गौरी से काली होने में क्षण भर का भी विलम्ब नहीं किया है |

लाडो , ये दुनिया तुम्हारी ताकत , तुम्हारी शक्ति , तुम्हारी दृढ़ इच्छा शक्ति को भूल रही है ????नवरात्रि में नौ दिन भी ? क्या सच में नौ दिन भी ,दुनिया ये गारंटी दे सकती है की इन नौ दिनों में बेटियों की तरफ कोई देखना तो दूर सोचेगा भी नहीं ?

नहीं ऐसा कहीं नहीं होगा ? क्यूंकि ऐसा होने नहीं दिया जाएगा ? ये युगों से जमा हुआ हो कलंक है जो इतनी जल्दी नहीं मिटेगा | इसलिए ,लड़कियों , ये जो नौ दिनों तक दुनिया तुम्हारे आगे नतमस्तक रहती है न , इसे एहसास दिलाओ कि इसे ऐसे ही रहना चाहिए , हर वक्त कृतघ्न और एहसान मंद तुम्हारे प्रति |

बेटियों , माँ भवानी दुर्गा के उग्र रूप लेकर माँ चंडिका के काली रूप तक ,अपने रूद्र अवतार को धारण किये रहो | सृष्टि में ईश्वर ने किसी भी अधिक मजबूत या कमज़ोर नहीं बनाया है ,ये दुनिया ऐसे रची ही नहीं गई थी | तो दुनिया के रचयिताओं में हिस्सेदारी निभाने वाली माँओं को ये अधिकार किसी से भी माँगने कहने पूछने बताने की जरूरत नहीं कि उन्हें अपनी रची इस दुनिया में खुद को कैसे रखना है ?

नारी अपने आप में शक्ति का रूप है और अगर उसे सारे देव शक्तियों ने अपने तेज को एकत्र कर दुर्गा रूप दिया हो , अस्त्र शस्त्र , निर्भयता , गुणों से आशीषा हो तो फिर उसका लेशमात्र भी क्षय कोई नहीं कर सकता ,कभी भी नहीं | बेटियों ये तुम्हारे दुर्गा ,काली ,भवानी ,चंडी होने का समय है और यही समय है |

ख़त्म हो जाएंगे अदालतों में लंबित साढ़े तीन करोड़ मुक़दमे

0

देश भर की अदालतों में लंबित लगभग साढ़े तीन करोड़ मुकदमे देश की सारी  प्रशासनिक व्यवस्थाओं के अतिरिक्त आर्थिक जगत को भी बहुत बड़े पैमाने पर प्रभावित करता है | सरकार , विधायिका , कार्यपालिका से लेकर खुद न्यायपालिका तक अपने अपने एकल और सयुंक्त स्तर से भी अदालतों पर लंबित मुकदमों के इस बोझ को कम करने के लिए अनेक प्रयास और योजनाओं पर काम करते रहे हैं |

स्वयं न्यायपालिका प्रशासन अनेक बार इस काम को अपने जिम्मे लेकर बहुत सारी महात्वाकांक्षी योजनाएं बनाता रहा है ऎसी ही एक योजना थी “ज़ीरो पेंडेंसी मिशन ” इसके अलावा फास्ट ट्रैक कोर्ट , स्पेशलाइज़्ड कोर्ट , इवनिंग कोर्ट , लोक अदालत जैसे कितने ही नए विधिक प्रयोगों और अदालती स्वरूपों को समय समय पर आजमाया जाता रहा है |

अब सवाल ये है की जब इतने समय से सरकार और संस्थाएं लंबित मुकदमों की संख्या में कमी लाने के लिए काम कर ही रहे हैं तो फिर मोदी सरकार ऐसा नया क्या लाने जा रही है ? तो गौर से समझिये इस बात को

case disposal system

एक अलग उच्च समिति को सारी न्यायिक नियुक्तियों का अधिकार ताकि वे तेजी से अदालतों में रिक्त सभी पदों पर न्यायाधीशों की नियुक्ति करें | केंद्रीयकृत सेवा के आधार पर पूरे देश भर के लिए चयन व् सेवा से पारदर्शिता और तेज़ी आएगी |

न्यायिक अधिकारी जो पहले से ही मुकदमों की अधिकता के कारण , वाद फाइलों को पढ़ने समझने में अधिक व्यस्त रहते हैं , न्यायालय व न्याय प्रशासन से जुड़े हर प्रशासनिक तथा वित्तीय कार्य के लिए एक विशेष उच्चाधिकार समिति का गठन और संचालन | ऐसा होने से सभी न्यायिक अधिकारी एकाग्रचित्त होकर सिर्फ मुकदमों की फाइलों को समय दे पाएंगे और जिसका सीधा असर मुकदमों के निस्तारण पर पडेगा |

स्थानीय स्तर पर लोगों को चिकित्सा सुविधा व् सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर चलाई जा रही मोबाईल दवाईखाना /चिकित्सा केंद्र आदि की तरह ही एक जैसे विधिक विवादों और उनके कानून द्वारा निर्धारित एक जैसे उपचार को देखते हुए वर्गीकरण करके उसे स्थानीय लीगल क्लीनिक में ही उपलब्ध कराया जा सकेगा |

इतना ही नहीं इन स्थानीय लीगल क्लिनिक में वीडियो कान्ग्फ्रेसिंग के जरिये भी अपने विवादों को निपटाने की सुविधा दी जाएगी | कुल मिला कर विधिक उपचारों के लिए अपना मन निश्चित कर चुके प्रार्थियों को अदालत या अधिकारी के पास समय के अभाव होने के कारण अब रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी | इस बदलाव से अदालतों में तलाक , मुआवजे , आपसी लेन देन जैसे विवादों को एक साथ बहुत तेज़ी से निपटाया जा सकेगा |

पली बार्गेनिंग , मध्यस्थतता व्यवस्था , विशेष अदालतों का गठन | कुल मिला कर सरकार बार बार ये बता और जता चुकी है क़ी , किसी भी प्रशासनिक विलम्ब या पत्राचार के कारण न्यायिक निस्तारण में कोई विलमब न हो ये सरकार सुनिश्चित करने में लगी है |

इसके अतिरिक्त विधिक क्षेत्र में शोध और प्रयोगों के लिए खुल कर अपनी सहमति व समर्थन दे चुकी केंद्र सरकार ने अपना मत स्पष्ट कर दिया है | देश में वो कानून जरूर लागू होंगे जो जरूरी हैं और ये सभी के लिए जरूरी होगा कि वे उन कानूनों का पूरा सम्मान करें |

बागवानी के लिए जरूरी है मिटटी की पहचान

0

 

बागवानी के लिए मिट्टी ,कैसी हो ,उसे तैयार कैसे किया जाए आदि के बारे में भी कुछ बताऊँ | कुछ भी साझा करने से पहले दो बातें स्पष्ट कर दूँ , मैं कहीं से भी कैसे भी बागवानी का विशेषज्ञ नहीं हूँ , माली भी नहीं हूँ बिलकुल आपके जैसा ही एक नौकरीपेशा व्यक्ति हूँ दूसरी बात ये कि इसलिए ही मैं आपको अपने अनुभव के आधार पर ही जो समझ पाया सीख पाया हूँ वो बताता और साझा करता हूँ |
.
तो आज बात करते हैं मिट्टी की | मिट्टी के बारे में जानना यूँ तो आज उनके लिए भी जरूरी है जिन्हें बागवानी में की रूचि नहीं क्यूंकि खुद प्रकृति ने बता दिया है कि हे इंसान तू युगों युगों से सिर्फ और सिर्फ मिटटी का बना हुआ था और मिट्टी का ही बना रहेगा | खैर , तो मिट्टी बागवानी का सबसे जरुरी तत्व है | विशेषकर जब आप शहरी क्षेत्रों में और वो भी गमलों में बागवानी करने जा रहे हैं तो |
.
बागवानी के लिए सर्वथा उपयुक्त मैदानी यानि साधारण काली मिट्टी होती है | साधारण से मेरा आशय है , जो मिटटी,  बलुई या रेतीली  , कीच , ऊसर , शुष्क , पथरीली ,पीली  आदि नहीं है और जिसमें नमी बनाए रखने के लिए कोई अतिरिक्त श्रम न करना पड़े वो ही साधारण मैदानी मिट्टी है जो कि साधारणतया आपने अपने आस पास के पार्क मैदान और खेतों में देखी होगी | इस मिट्टी में पानी न तो बहुत ज्यादा ठहर कर रुक कर कीचड का रूप लेता है न ही तुरंत हवा बन कर हवा हो जाता है और न ही पानी सूखते ही मिट्टी बहुत कड़ी होकर पत्थर जैसी हो जाती है जिससे की जड़ों में श्वास लेने हेतु पर्याप्त गुंजाईश बनी रहती है |
.
इससे ठीक उलट कीच वाली में , रेतीली मिट्टी में और शुष्क पीली मिटटी में कुछ विशेष पौधों को छोड कर आपको अन्य कोई भी पौधा लगाने उगाने में बहुत अधिक कठिनाई होगी | बागवानी के प्रारम्भिक दिनों में मुझे खुद इस परेशानी का सामना करना पडा था और मेरे बहुत से पौधे उसी पीली मिट्टी में थोड़े थोड़े दिनों बाद अपना दम तोड़ गए | इसके बाद मुझे यमुना के पुश्ते से वो काली उपजाऊ मिट्टी मंगवानी पड़ी |
.
मुझे मिलने वाली आपकी बहुत सारी जिज्ञासाओं के जवाब में मेरा सबसे पहला जवाब होता है गमले और जड़ की फोटो भेजें तो असल में मैं उनकी मिटटी ही देखना चाहता हूँ | यदि मिटटी में कोई गड़बड़ है तो पहले उसी का निदान किया जाना जरुरी है |
.
चलिए अब मिट्टी यदि बहुत अच्छी नहीं है तो फिर उसे कम से कम बागवानी के लायक कैसे बनाएं वो जानते हैं | कम गुणवत्ता वाली मिट्टी में , अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी , खाद , कोकोपीट को मिला कर भी उसकी गुणवत्ता को ठीक कर सकते हैं | बस ध्यान रे रखें कि मिट्टी कम से कम उस लायक जरूर बन जाए कि उसमें कम से कम तीन चार घंटे या उससे अधिक नमी जरुर बनी रहे | 
.
यहाँ मिट्टी की उपलब्धता के लिए जो परेशान हो रहे हों उनके लिए एक जानकारी ये है कि आज सब कुछ , पानी को छोड़कर , अंतर्जाल पर उपलब्ध है , जी हाँ मिट्टी भी |
.
अब एक आखिरी बात , मिट्टी को उपजाऊ बनाने का सबसे सरल उपाय और घरेलू भी | चाय की पत्ती जो आप चाय पीने के बाद छान कर फेंक देते हैं उन्हें रख लें | तेज़ धूप में सुखा लें और फिर उन्हें मिक्सी में बारीक पीस कर मिट्टी में मिला लें | फल सब्जियों के बचे हुए छिलके ,गूदे ,बीज आदि को भी आप सुखा कर और पीस कर उनका उपयोग भी आप मिट्टी को ठीक करने में और खाद की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं | 
.
मिट्टी की उर्वरा शक्ति को ठीक रखने के लिए गमलों की निराई गुडाई करते रहना बहुत जरूरी है इससे मिट्टी ऊपर नीचे होने से संतुलित रहेगी और साथ ही पौधों की जड़ो तक हवा पानी भी पहुंचता रहेगा |
.
मिट्टी से अगर आप इश्क कर बैठे तो फिर पौधे तो यूं ही महबूब हो जायेंगे आपके | अपनी जिज्ञासा आप यहाँ रख सकते हैं , मैं यथासंभव उनका निवारण करने का प्रयास करूंगा |

केरल और पश्चिम बंगाल :तैयार होते दो इस्लामिक राज्य

0

किसी ने बहुत पहले ही कहा था कि ,’

देश को नहीं है ख़तरा उतना ,विदेशी हथियारों से
देश को है असली खतरा तो देश के ही गद्दारों से

और यही इस देश की सबसे बड़ी विडम्बना है , सबसे बड़ी त्रासदी और सबसे बड़ी बीमारी है जिसे पाल पोस कर अब ऐसे नासूर का रूप दे दिया गया है ,जिससे रिस रिस कर बाहर निकल रह मवाद पूरे देश और समाज को विषाक्त कर रहा है |

और हो भी क्यों न , जब इस देश के तथाकथित रहनुमाओं ने अपने स्वार्थ , सत्ता के लालच और मौकापरस्ती में देश के स्वतन्त्र होने के समय से ही जानबूझ कर ज़हर के पेड़ को बोया और बाद में उनकी संतानें ,जिन्होंने इस देश को अपनी बपौती समझ कर पूरी ज़िंदगी उसका रक्त चूसा , उसे सींच सींच कर उस विषबेल को पूरे देश और समाज में फैलाया ताकि इसकी आड़ में उनकी सियासत की दूकान और ये नीच धंधा चलता रहे |

कभी देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी ने  , मिजोरम विधानसभा के कांग्रेस के घोषणा पत्र में ये वचन दिया था कि जीतने पर मिजोरम की सरकार सीधा ईशाई मिशनरियों और चर्च द्वारा ही संचालित की जाएगी | आज फिर कुछ सालों के बाद देश के दो राज्य धीरे धीरे मगर खुल्लम खुल्ला इस्लामिक राज्य बनने की राह पर हैं | पूरा देश , देश की जनता , सरकार ,न्यायालय सब मौन और मूक होकर आराम से देश को विखंडित होता हुआ देख रहे हैं |
इनमें पहला है पश्चिम बंगाल और दूसरा है केरल | इन दोनों राज्यों में जिस तरह एक सोची समझी साजिश के तहत सरकारी सरपरस्ती में कट्टर इस्लामिक शरीया कानूनों और उनकी रवायतों को न सिर्फ बढ़ाया जा रहा है बल्कि देश के बहुसंख्यक हिन्दू समाज , हिन्दू धर्म स्थलों , हिन्दू राजनीतिक दलों , व्यक्तियों , समूहों सबको , हिंसा और दमन के जोर पर दबाया कुचला मारा खत्म किया जा रहा है |

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी , को “जय श्री राम ” बोलने भर से इतनी ज्यादा तकलीफ होती है कि आज बंगाल में हिन्दुस्तान के आराध्य प्रभु श्री राम का नाम लेना सबसे बड़ा अपराध हो गया है | ममता बनर्जी के लगातार हिन्दू विरोधी बयानों ,फैसलों के कारण उन्हें लोग ममता बानो कह कर पुकारने लगे हैं | पश्चिम बंगाल में ,कांग्रेस से अलग होकर (मगर असल में कांग्रेस वाले सारे कुकर्मों को लिए हुए ) बनी तृणमूल कांग्रेस पार्टी के तमाम मुस्लिम और कट्टर इस्लामिक पंथी समर्थक , पूरे राज्य में हिन्दुओं के साथ मार पीट , ह्त्या , लूट ,बलात्कार और दंगे करके आतंक फैलाये हुए हैं |

स्थिति कितनी ज्यादा भयानक है इस बात का अंदाज़ा सिर्फ इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि एक रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान सरकार के समय में अब तक 4000 से अधिक हिन्दू परिवारों का खात्मा किया जा चुका है , जिनमें से 200 से अधिक तो सामाजिक और राजनैतिक पदों पर काम कर रहे कार्यकर्ता /पदाधिकारी थे |

पश्चिम बंगाल की जादवपुर यूनिवर्सिटी आज देश के उन चुनिंदा विश्वविद्यालयों में शामिल है जहां खुलेआम राष्ट्रविरोधी और विचारों और गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है | जो सरकार कभी , जय श्री राम का विरोध करती है तो कभी दुर्गा पूजा के पंडालों का और कभी माँ दुर्गा की मूर्ति विसर्जन में बंदिशें लगाती है उसके शासन में यही सब होना अपेक्षित है | अब हाल ही में चर्चित और नारकोटिक्स विभाग द्वारा ड्रग्स के धंधे में लिप्त अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के विरूद्ध वहां बाकायदा रैली निकाली जा रही है |

इससे दो कदम और आगे बढ़ते हुए दक्षिण का मुस्लिम प्रभावित राज्य केरल में तो सरेआम ये कहा जा रहा है , लोगों को उकसाया ,बताया ,भड़काया जा रहा है कि , किस तरह कैसे , अगले कुछ वर्षों में केरल को पूरी तरह से इस्लामिक राज्य बना लिया जाएगा | पड़ोस में तेलंगाना में भी इसकी देखा देखी , कट्टर इस्लामिक शरीया अदालतों को न्यायिक संस्थान के जैसे अधिकारों के लिए सरकार के साथ विचार विमर्श चल रहा है |
सडकों पर गाय काट कर खाने ,  हिन्दू मंदिरों , गर्भगृहों को तोड़ कर नष्ट करने , साधु पुजारियों की ह्त्या करने , हिन्दू धर्म स्थानों की संपत्ति लूटने , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े लोगों का क़त्ल करने , जैसे अपराधों को बार बार करके पूरे देश को ये धमकी /सन्देश दिया जा रहा है कि ,भविष्य में वे क्या और कैसे करने वाले हैं ?
विश्व में हिन्दू बहुसंख्या वाला इकलौता देश जिसके धूर्त राजनेताओं ने दशकों तक अपनी सत्ता और सियासत के लिए , देश को एक छद्द्म धर्मनिरपेक्ष के आवरण में कैद करके , अपने वोटों के लिए मुस्लिम तुष्टिकरण का वो घिनौना खेल खेला जो आज सत्तर वर्षों के बाद देश को फिर उसी मोड़ पर ले आया है जहां से कभी बंटवारे और अलग्वावाद की शुरुआत हुई थी |
यूँ तो आज , दिल्ली से लेकर मुंबई तक और बंगाल से लेकर केरल तक कोई भी राज्य ,कोई भी प्रदेश, क्षेत्र इस इस्लामिक विस्तारवाद और हिंसा की चपेट में आने से अछूता नहीं है , लेकिन इनमें से भी कुछ वो स्थान जहां मुस्लिम बाहुल्य जनता और राजनीति का वर्चस्व है वो सब के सब , प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से देश के भीतर रह कर भी आज ,भारत को तोड़ने बर्बाद करने के लिए , शत्रु देश पाकिस्तान और चीन से भी कहीं अधिक खतरनाक मंसूबों को पाले और अंजाम दे रहे हैं |
हिन्दू समाज , सरकार , संस्थाओं , प्रशासन सभी को ये समझ लेना चाहिए कि आज जब देश के बाहर के दुश्मन ,इस फिराक और साजिश में लगे हैं कि , धीरे धीरे विश्व में अपनी ताकत और पहचान बनाता हुआ भारत किसी तरह से से विकास के रास्ते से भटक जाए तो ऐसे में ये बहुत जरूरी हो जाता है कि , देश के अंदर पनप रहे ऐसे गद्दार सोच वाले तमाम व्यक्तियों , दलों , विचारों को पूरी सख्ती और निर्दयता  से ख़त्म कर दिया जाए |
याद रहे , जो अभी नहीं , तो फिर कभी नहीं

हिंदी हैं हम -हिंदी ,हिन्दू ,हिन्दुस्तानी

0

अंग्रेजीमय दिल्ली की अदालत में ,यूँ तो मैं अपने काम , जुनून और सबसे अधिक अपने बेबाक तेवर कारण (ठेठ बिहारी , सबपे भारी ) ,किसी लंठ लठैत दबंग सरीखा हूँ , मगर जब बात कार्यालय में आधिकारिक रूप से राजभाषा हिंदी में काम करने की होती है तो फिर दिल्ली की 11 जिला अदालत  में , अपने हिंदी प्रेम और बस छटांक भर ज्ञान के कारण अपराजित , असीमित और अपने नाम के अनुरूप अजेय हो जाता हूँ |

दो दशकों से अधिक के अपने सेवा अनुभव में मैंने हिंदी के साथ , हिंदी में काम करते हुए , बहुत सारे उतार चढ़ाव देखे , जिला अदालत द्वारा हिंदी में लिखे और सुनाए गए पहले और अब तक के एकमात्र आदेश को तैयार करने से लेकर दिल्ली सरकार द्वारा हिंदी भाषा को प्रोत्साहन देने हेतु आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सहित अनेकों पुरस्कार प्राप्त करने , विशेष मौकों पर अदालत  परिसर में आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मंच पर प्रस्तुति देने , जैसे अनेक और बहुत ही यादगार अनुभव को सहेजता रहा हूँ | 

   

मगर इन सबके बावजूद मुझे और लगभग सबको पता है कि ,सरकारी दफ्तरों ,नीतियों ,नियमों सहित अदालतों में भी हिंदी को सिरमौर बनाने के लिए ,मेरे जैसे बहुत और बहुत से ज्यादा अजय चाहिए जो आने वाले समय के लिए हिंदी को इतना अजेय कर दें कि हम सच में कल को कह सकें , और हाँ सिर्फ एक दिन नहीं रोज़ कह सकें | हिंदी हिन्दू हिन्दुस्तान | और हाँ मैं और मुझ जैसे करोड़ों हिन्दुस्तानी तो रोज़ ही , हर पल ,हर क्षण , जो सोचते भी हिंदी में ही हैं , हिंदी दिवस मना रहे होते हैं | और यकीन मानिए , हर समय हमारी हिंदी जय विजय मनाती है | हम ख़ुद को कभी हारने नहीं देते , और देंगे भी नहीं क्यूंकि ” हिंदी हैं हम ” |

चुलबुल विलेन छेदी सिंह हीरो : सोनू सूद असली दबंग

0

जैसा कि पहले से जग जाहिर था और लोगों को भी अब धीरे धीरे खूब समझ आ चुका है हिंदी सिनेमा में पूरे षड्यंत्र के साथ किस तरह कुछ लोगों द्वारा इस्लामिक एजेंडे को बढाया जा रहा है | हिंदी सिनेमा को नशा ,अय्याशी , भाई भतीजावाद , और तमाम तरह की गैंगबाजी का अड्डा यानि बॉलीवुड | और बिलकुल किसी बड़े अपराध माफिया की लीक पर चलता ये सिनेमा जगत भी एकदम सिनेमा माफिया बनता चला गया |

एक तरफ जहां हिन्दू कलाकारों से लेकर ,कथानकों, किरदारों से लेकर संवाद और चरित्र तक में किसी न किसी तरह से हिन्दुओं को कमतर करने की लगातार कोशिश वहीँ दूसरी तरफ मुस्लिम अभिनेताओं के पीछे अपराध माफिया के अंधाधुंध समर्थन से उन्हें डॉन, सुलतान , भाई जान जैसा चरित्र गढ़ने की कोशिस | ये वही कोशिश है जो एक बेहद घृणित और गुस्सैल घमंडी अभिनेता को कभी निरीह जानवर का शिकार करना तो कभी शराब पीकर अपनी गाड़ी के नीचे कई मासूमों की ह्त्या करने वाला व्यक्ति को , जबरन हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा नाम साबित करने की होती है |

इसी कोशिश के तहत ही , आमिर खान जैसा तुर्की पसंद (तुर्की इसलिए क्यूंकि आज विश्व में इस्लामिक कट्टरपंथ का नया मुल्ला झंडाबरदार बनकर उभरा है ) अभिनेता पूरी चालाकी और मक्कारी से देश भर के सामने टी वी शो कर सारी समस्याओं की बात करता है , विमर्श करता है मगर जानबूझ कर मुस्लिम समाज में व्याप्त मज़हबी कट्टरता और अन्य गंभीर कुरीतियों , अन्ध्विश्वाशों पर एक शब्द भी न बोलकर अपनी असलियत जगजाहिर कर देता है | एक ऐसे देश में जहां के बहुसंख्यकों के ईष्ट और आस्थाओं का अपमान करके करोड़ों अरबों रूपए कमाने के बावजूद यह कहता है कि एक अल्पसंख्यक मुस्लिम होने के कारण डर के मारे देश छोड़ने का विचार आता है ? सच में क्या ?

इसे संयोग माना जाए या ये एक हकीकत है कि जब भी देश ,समाज , सेना , सरकार को अपने कथ्य , वचन और अर्थ से संबलता प्रदान देने की बारी आती है तब , ये “करोड़पति अरबपति खान” एकदम विलुप्तप्राय प्राणी हो जाते हैं | देश समाज के सहायता के लिए कुछ करना देना तो दूर इनके मुंह से कभी भूल कर भी देश हित में , किसी की मदद के लिए कुछ नहीं निकलता | ऐसे समय और ऐसे मौकों पर हमेशा सबको अक्षय कुमार और नाना पाटेकर , और सोनू निगम जैसे अभिनेताओं का नाम और काम ही नज़र आता है | यहाँ एक बात और भी गौर करने वाली है कि ये करोडपति खान , स्मगलर डॉन को हीरो दिखाते हुए रईस जैसी फिल्मे बनाते हैं जबकि अक्षय कुमार राष्ट्र और राष्ट्रियता से जुड़ी फिल्मों करते दिखते हैं | यही सच है और यही फर्क भी |

अंत में ,यदि सिर्फ कुछ शब्दों में समझना है तो इसे ऐसे समझा जाए कि . चुलबुल पांडे जैसा दबंग पुलिसवाला बनकर समाज के लिए बेख़ौफ़ काम करने जैसा किरदार निभा कर चांदी कूटने वाले सालमान खान देश और समाज के मदद के लिए ऐसे कोरोना काल में और ऐसी महामारी से निपटने के लिए टेलीविजन पर “बिग बॉस” लेकर आ रहे हैं जबकि उनकी सिनेमा  में खलनायक की तरह दिखाए जाने वाले छेदी सिंह , अभिनेता सोनू सूद आज जिस तरह से समाज में लोगों की सहायता के लिए अपने अकेले के दम पर जितनी जो मदद लगातार करते चले आ रहे हैं उससे यही साबित होता है कि ,असली दबंग सोनू सूद और असली छेदी सिंह सलमान खान ही है |

तीन से ज्यादा बच्चे तो सीधा जेल : जनसंख्या नियंत्रण कानून

0

बार बार पूरे विश्व की बहुत सारी संस्थाएं और समूह इस बात को उठाते रहे हैं कि यदि दुनिया की आबादी इसी तरह बेहिसाब बढ़ती रही तो इस शताब्दी के उतरार्ध में ही इस दुनिया पर अपने अस्तित्व का संकट आ जाएगा | जिस प्रकार रात दिन विश्व की जनसंख्या आसुरी रूप से बढ़ती जा रही है उसने पहले से ही अविकसित और पिछड़े हुए देशों की कमर तोड़ कर रख दी है | और विश्व में जब जब बढ़ती हुई जनसंख्या को एक समस्या की तरह देख कर उसका आकलन और विश्लेषण किया जाता है तो भारत अपने बेशुमार जनसंख्या के कारण वैश्विक समुदाय के सामने अपराधी की तरह प्रस्तुत किया जाता है | जो बेशक एक भारतीय के रूप में सुनने में बुरा लगे मगर कटु सत्य तो यही है |

ये भी गौर करने वाली बात है कि भारत का पड़ोसी राष्ट्र चीन , भारत से भी अधिक जनसंख्या वाला देश होने के बावजूद उसने एक तो अपनी अथाह मानव शक्ति को नियोजित करके मानव संसाधन का बेहतर उपयोग किया है दूसरे ,जनसंख्या नियंत्रण कानून और व्यवस्थाओं को इतनी अधिक कड़ाई से पालन किया और करवाया की एक समय चीन की जनसंख्या दर ऋणात्मक हो गई थी |  चीन की कठोर नीति का उदाहरण इसी बात से लग जाता है कि एक समय वहाँ तय नियमों से अधिक संतानोत्पत्ति की सज़ा अधिकतम यानि मौत की सज़ा दी जाती थी |

पिछले कुछ समय से भारत में भी बढती सारी समस्याओं और मूलभूत जरूरतों की उपलब्धता सुनिश्चित करने में सबसे बड़ी बाधा ,देश की विराट जनसंख्या है | एक विकासशील देश पिछले 70 वर्षों के अथक और अनेक प्रयास के बावजूद भी यही आज ,भोजन , वस्त्र , निवास , चिकित्सा ,शिक्षा आदि जैसी तमाम जरूरतों के लिए भी मोहताज है ,उसके अभाव में जी रहा है तो उसके लिए एक सबसे अहम् कारण देश के बेतहाशा लोग हैं | सरकार द्वारा भी इस दिशा में एक ठोस जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की चर्चा के बीच ही ,माननीय सर्वोच्च न्यायालय में इसी आशय को लेकर न्यायालय द्वारा सरकार को जनसंख्या नियंत्रण के उपाय पर निर्देश जारी करने हेतु संस्थापित याचिका के उत्तर में सरकार जल्द ही प्रस्तावित जनसंख्या नियंत्रण कानून का मसौदा पेश करने वाली है |

सूत्रों की माने तो , सरकार द्वारा प्रस्तावित जनसंख्या नियंत्रण कानून में दो से अधिक बच्चे वाले अभिभावक /माता पिता , देश शासन सरकार व विधि द्वारा प्राप्त बहुत से अधिकारों को स्वतः खो देने के कारण स्वाभाविक रूप से बिना कुछ किए ही दोयम दर्जे के नागरिक हो जायेंगे | तीसरी संतान के माता पिता , सरकारी नौकरी , अनुदान ,वजीफा , सहायता , और यहाँ तक कि अपने मताधिकार से भी वंचित किए जा सकेंगे | जबकि तीन से अधिक और चूहों ,श्वानों और शूकरों की तरह दर्जन दर्जन भर बच्चे पैदा करने वालों पर आपराधिक कार्यवाही करके उन्हें दस साल तक की कैद का प्रावधान किया जा रहा है |

साधारणतया , जनसंख्या नियंत्रण के लिए विश्व भर मौजूद कानूनों को देखते हुए ये कानून सामयिक और समीचीन ही लग रहे हैं और दूसरे देशों में इन्हें लागू करने में शायद ही प्रतिरोध का सामना करना पड़ा होगा ,क्यूंकि ये लोक कल्याण के लिए लाया जाने वाला एक अनिवार्य कानून है | किन्तु जिस तरह से पिछले कुछ समय से भाजपा सरकार के हर फैसले , सरकार द्वारा लाए गए हर कानून का विरोध करने का एक सुनियोजित षड्यंत्र चलाया जा रहा है , इस बात की पूरी आशंका है कि पहले से ही बच्चों को खुदा की देन कह कह कर जनसंख्या नियंत्रण के हर उपाय और नियम ,यहाँ तक कि बच्चों को पोलियो से बचाने के लिए चलाए गए अभियान पल्स पोलियो अभियान का भी जानबूझकर विरोध किया |

इस बार भी इस बात की पूरी पूरी संभावना है कि ,जनसंख्या को नियंत्रित करने वाले किसी भी कानून को ,एक विशेष वर्ग , एक नकारात्मक और अवरोधक विचार वाले कुछ चुनिंदा लोग , भी उसी विरोध वाली फेहरिश्त में डालने का प्रयास करेंगे ,जो उन्होंने पिछले दिनों वर्तमान सरकार के और कई बार तो न्यायपालिका के निर्णय पर भी सिर्फ असहमति ही नहीं बल्कि विरोध तक जता दिया |

मौजूदा सरकार , बहुत से अलग कार्यों को अलग तरीके से करने के अतिरिक्त जो एक कार्य बहुत बारीकी और पूरी तरह वैधानिक सिद्धांतों का पालन करते हए कर रही है वो है , मौजूदा कानूनों में सामयिकता की कसौटी वाले आवश्यक सुधार और भविष्य के लिए ,देश समाज के कल्याणार्थ कठोर और स्पष्ट कानूनों का निर्माण | देश की पूरी जनता भी ऐसे ही फैसलों और कानूनों को लाए जाने के पक्ष में एक नहीं बल्कि दो दो बार और पहले से भी अधिक प्रचंड होकर अपने लिए सरकार चुन चुकी है | सरकार ने काम शुरू कर दिया है वो भी न्यायिक अनुपालन के समानुपाती |

बात बार पर चिल्ला चिल्ला कर , कागज़ नहीं दिखाएंगे , कानून नहीं मानेंगे जैसी राष्ट्र और समाज विरोधी सोच वालों के लिए अब ये निश्चित रूप से खुद को इस बात के लिए तैयार रखने  का समय है कि इस सोच और रवैये को ही बरकरार रखे हुए ये तमाम लोग , धीरे धीरे खुद ही समाज से अधिक कानून के दोषी होते चले जाएँगे | वैसे हकीकत तो ये है कि असल में ,सबसे अधिक कागज़ , समाज के इन रंगा और बिल्ला को ही दिखाना पड़ता है और ये भाग भाग कर दिखाते हैं ,दौड़ दौड़ के

बड़ा पप्पू to छोटा पप्पू

0

मेरे प्यारे पप्पू ,

खुश रहो | आज तुमने मेरे लिए जो भी लिखा/लिखवाया वो मैसेज मुझ तक पहुँच गया | यूँ तो मैं तुम्हारे सारे ट्वीट्स पढ़ कर ही समझ गया कि ये तुम्हारे लिए जो भी ये ट्वीट लिख रहा है ये जरूर ही तुमसे भी थोड़ा ज्यादा ही नालायक है पक्का , एक तो स्पेलिंग मिस्टेक ,फिर ग्रामेटिकली मिस्टेक और फिर फैक्चुअलि मिस्टेक , इतनी सारी क्रिएटिविटी आखिर कौन दिखा सकता है एक पोस्ट में रे | खैर

तो आज मैं भी तुमसे कुछ कहना चाहता हूँ | पप्पू बेटे ,एक समय हुआ करता था जब मैं भी ठीक तुम्हारी ही तरह था (अरे पप्पू नहीं , वो तो मैं बाद में बना था ) पोलिटिकल साईंस में जीरो नॉलेज वाला और असल में तो मुझे जरूरत भी नहीं थी पोल साईंस की | मैं तो आराम से हवाई जहाज उड़ाता फिर रहा था | ये जो सिंगापुर मलेशिया थाईलैंड जाते रहते हो न तुम “चिंतन” के लिए , मैं इटली जाया करता था | लेकिन हाँ , इस मामले में तुम मेरे से बड़े पप्पू हो गए | आज तक यूँ ही रुण्ड मुंड घुमते फिर रहे हो ? ?

तुम्हारी दादी जैसे बड़े पेड़ के गिरने के बाद ,पार्टी द्वारा किए गए जनसंहार के बीच सबने मुझे प्रधानमंत्री पद पर बिठा दिया और नाम दिया “मिस्टर क्लीन ” | मिस्टर क्लीन | जबकि घोटालों के दादा जी “बोफोर्स घोटाला” भी मेरे ही स्वर्ण काल में हुआ था | लेकिन देखो मेरा जलवा कि इतना समय बीत जाने के बाद भी जब भी कोई ये कहता है कि इस देश में ये तरक्की कौन लेकर आया तो सिर्फ दो ही नाम लिए जाते हैं -एक नाना लेहरू जी और दूसरे नवासे मिस्टर क्लीन जी |

सुनो बेटा , तुम आजन्म पप्पू ही रहना चाहते हो और यही तुम्हारी उत्कट इच्छा है ये भी समझ गए हैं सब ,और अब तो तुम धीरे धीरे इस मामले में एक्सपर्ट भी होते जा रहे हो | मैं ये भी समझ गया हूँ कि बापू की आत्मिक इच्छा कांग्रेस को पूरी तरह से ख़त्म कर देने वाली कसम को तुम और सिर्फ तुम ही पूरा करके रहोगे | बेटा जो कम्प्यूटर और इंटरनेट की क्रान्ति मैं लेकर आया था ,कभी उसी पर कांग्रेस का जुलुस/मैयत निकलेगी ये तो दूर दूर तक नहीं सोचा था |

पप्पू बेटे ,ये वीडियो वाला आइडिया किसका था ? जिसका भी था/है ,कम से कम  उसको तो सब्जेक्ट की जानकारी रहे न ,बैक अप के लिए | इधर तुम्हारी वीडियो  में कभी घड़ी के समय से , तो कभी तुम्हारे छोटे बड़े बालों वाली गलती पकड़ कर लोग बाग़ कंटेट से ज्यादा विज़ुअल का मजा उठा  रहे हैं ,ये जानकर भी मन पता नहीं कैसा कैसा सा हो गया रे |

प्यारे पप्पू ,  नोटिस थमा के सरकार ने  तुम्हारे दादी की नाक (नासा ने साबित किया है कि दादी से पोती की नाक हूबहू मिलने की इस तरह की ये पहली खगोलीय ) से मिलती जुलती तुम्हारी दीदी की नाक से बँगला तक खाली करवा लिया | पप्पू , तुम्हारे जीजू भी पिस्सू निकले एकदम , कितनी ही धरती हड़प ली मगर ये हड़प की हवस मिटाए न मिट रही है |  उन्ने कओ अब ज़माना वो नहीं रहा |

तो बेटे ,इन शॉर्ट बस ये समझो कि ,बहुत बढ़िया जा  रहे हो , इस  दुनिया में हर कोई अपना नाम ,काम ,योगदान देने के ,लिए ही आता जाता है और युगों में कोई एक ही इतना ,इतना ज्यादा , बहुत से भी बहुत ज्यादा बौड़म होने के कारण 50 पार का युवा ,प्यारा पप्पू बन पाता है | ये किसी भी पार्टी पोस्ट और दुनिया से भी अलहदा यानि आउट ऑफ वर्ल्ड वाली क्वालिटी है बेटे | जुग जुग जियो , खूब गांजा पियो |