बड़ा पप्पू to छोटा पप्पू

मेरे प्यारे पप्पू ,

खुश रहो | आज तुमने मेरे लिए जो भी लिखा/लिखवाया वो मैसेज मुझ तक पहुँच गया | यूँ तो मैं तुम्हारे सारे ट्वीट्स पढ़ कर ही समझ गया कि ये तुम्हारे लिए जो भी ये ट्वीट लिख रहा है ये जरूर ही तुमसे भी थोड़ा ज्यादा ही नालायक है पक्का , एक तो स्पेलिंग मिस्टेक ,फिर ग्रामेटिकली मिस्टेक और फिर फैक्चुअलि मिस्टेक , इतनी सारी क्रिएटिविटी आखिर कौन दिखा सकता है एक पोस्ट में रे | खैर

तो आज मैं भी तुमसे कुछ कहना चाहता हूँ | पप्पू बेटे ,एक समय हुआ करता था जब मैं भी ठीक तुम्हारी ही तरह था (अरे पप्पू नहीं , वो तो मैं बाद में बना था ) पोलिटिकल साईंस में जीरो नॉलेज वाला और असल में तो मुझे जरूरत भी नहीं थी पोल साईंस की | मैं तो आराम से हवाई जहाज उड़ाता फिर रहा था | ये जो सिंगापुर मलेशिया थाईलैंड जाते रहते हो न तुम “चिंतन” के लिए , मैं इटली जाया करता था | लेकिन हाँ , इस मामले में तुम मेरे से बड़े पप्पू हो गए | आज तक यूँ ही रुण्ड मुंड घुमते फिर रहे हो ? ?

तुम्हारी दादी जैसे बड़े पेड़ के गिरने के बाद ,पार्टी द्वारा किए गए जनसंहार के बीच सबने मुझे प्रधानमंत्री पद पर बिठा दिया और नाम दिया “मिस्टर क्लीन ” | मिस्टर क्लीन | जबकि घोटालों के दादा जी “बोफोर्स घोटाला” भी मेरे ही स्वर्ण काल में हुआ था | लेकिन देखो मेरा जलवा कि इतना समय बीत जाने के बाद भी जब भी कोई ये कहता है कि इस देश में ये तरक्की कौन लेकर आया तो सिर्फ दो ही नाम लिए जाते हैं -एक नाना लेहरू जी और दूसरे नवासे मिस्टर क्लीन जी |

सुनो बेटा , तुम आजन्म पप्पू ही रहना चाहते हो और यही तुम्हारी उत्कट इच्छा है ये भी समझ गए हैं सब ,और अब तो तुम धीरे धीरे इस मामले में एक्सपर्ट भी होते जा रहे हो | मैं ये भी समझ गया हूँ कि बापू की आत्मिक इच्छा कांग्रेस को पूरी तरह से ख़त्म कर देने वाली कसम को तुम और सिर्फ तुम ही पूरा करके रहोगे | बेटा जो कम्प्यूटर और इंटरनेट की क्रान्ति मैं लेकर आया था ,कभी उसी पर कांग्रेस का जुलुस/मैयत निकलेगी ये तो दूर दूर तक नहीं सोचा था |

पप्पू बेटे ,ये वीडियो वाला आइडिया किसका था ? जिसका भी था/है ,कम से कम  उसको तो सब्जेक्ट की जानकारी रहे न ,बैक अप के लिए | इधर तुम्हारी वीडियो  में कभी घड़ी के समय से , तो कभी तुम्हारे छोटे बड़े बालों वाली गलती पकड़ कर लोग बाग़ कंटेट से ज्यादा विज़ुअल का मजा उठा  रहे हैं ,ये जानकर भी मन पता नहीं कैसा कैसा सा हो गया रे |

प्यारे पप्पू ,  नोटिस थमा के सरकार ने  तुम्हारे दादी की नाक (नासा ने साबित किया है कि दादी से पोती की नाक हूबहू मिलने की इस तरह की ये पहली खगोलीय ) से मिलती जुलती तुम्हारी दीदी की नाक से बँगला तक खाली करवा लिया | पप्पू , तुम्हारे जीजू भी पिस्सू निकले एकदम , कितनी ही धरती हड़प ली मगर ये हड़प की हवस मिटाए न मिट रही है |  उन्ने कओ अब ज़माना वो नहीं रहा |

तो बेटे ,इन शॉर्ट बस ये समझो कि ,बहुत बढ़िया जा  रहे हो , इस  दुनिया में हर कोई अपना नाम ,काम ,योगदान देने के ,लिए ही आता जाता है और युगों में कोई एक ही इतना ,इतना ज्यादा , बहुत से भी बहुत ज्यादा बौड़म होने के कारण 50 पार का युवा ,प्यारा पप्पू बन पाता है | ये किसी भी पार्टी पोस्ट और दुनिया से भी अलहदा यानि आउट ऑफ वर्ल्ड वाली क्वालिटी है बेटे | जुग जुग जियो , खूब गांजा पियो |

ताज़ा पोस्ट

यह भी पसंद आयेंगे आपको -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ई-मेल के जरिये जुड़िये हमसे