लोगों को ये भूला नहीं है कि अभी कुछ समय पहले ही , देश में मोदी सरकार के आने के बाद से ही मुगलों ने असहिष्णुता का जो राग अलापना शुरू किया था उसे , आमिर खान , नसरुद्दीन शाह ,जावेद अख्तर ,मुनव्वर राणा जैसे घाघ मुसमलमानों ने और हवा दी थी। अपने बयानों और कथनों से दुनिया के सामने भारत की ऐसी छवि बनाने की कोशिश की थी जिससे लगे कि , भारत में अल्पसंख्यकों पर भारी जुल्म किया जा रहा हो यहाँ तक कि उनकी रोजी रोटी और निर्वाह का भी संकट उत्पन्न हो गया हो और वे सब अचानक ही असुरक्षित महसूस करने लगे हों।
इसी क्रम में -मिस्टर परफेक्शनिस्ट अभिनेता आमिर खान -जिन्होंने अपनी सिनेमा में -हिन्दू धर्म , सनातन का उपहास उड़ा कर , उन्हें अपमानित करके भी करोड़ों रूपए कमाए , नाम कमाया -उन्हें यकायक ही मोदी सरकार के आने भर से ये देश , भारत रहने लायक नहीं लगने लगा और उन्होंने इसे छोड़ कर जाने की बात कह दी। लेकिन यहाँ भी अपनी धूर्तता दिखाते हुए उन्होंने ये कथन भी अपनी पत्नी किरण राव के मुख से ही निकलवाया।
और अब इत्तेफाक देखिये कि आमिर खान की जिस पत्नी को देश में रहने से डर लग रहा था और वो उन्हें भारत छोड़ कर जाने के लिए कह रही थीं आमिर ने उस पत्नी को ही छोड़ दिया। खबरों की मानें तो अब आमिर खान अपनी बेटी की हमउम्र और अभिनेत्री फातिमा सना शेख के साथ तीसरी शादी करने की तैयारी में हैं। आमिर इससे पहले दो शादियाँ कर चुके हैं और जहाँ अभी हाल ही में आमिर ने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव को तलाक दिया है तो वहीं आमिर की बेटी की शादी भी अभी कुछ दिनों पहले ही हुई है।
फिल्मों से लेकर , टेलीविजन तक , तरह तरह की सामाजिक समस्याओं और सन्देश देने वाली फ़िल्में और धारावाहिक बनाने वाले आमिर खान खुद की ज़िंदगी में कितने दोगले हैं इस बात का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि – आमिर के भाई फैज़ल खान -आमिर के ऊपर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और उनकी संपत्ति हड़पने का आरोप लगा चुके हैं जबकि उनकी खुद अपनी बेटी ने उन पर आरोप लगाया कि जब वे घर में यौन हिंसा का शिकार हुईं तो आमिर और परिवार ने उन्हें चुप रहने को कहा।
अब ये भी जान लीजिए कि , दुनिया को नसीहत देने वाले आमिर तीसरी शादी , जिस अभिनेत्री से करने जा रहे हैं कुछ वर्षों पहले तक वो फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में नज़र आईं थीं और आमिर अभिनीत फिल्म दंगल में उन्होंने आमिर की बेटी का अभिनय किया था। लेकिन आमिर जिन सिद्धांतों को मानते अपनाते हैं वो उन्हें इस बात की इजाजत देता है और अभी भी कौन सा देर हुई है , आमिर अपने शरीया कानूनों के हिसाब से अभी तो एक और शादी कर सकते हैं। क्या पता -उनकी अगली बेगम का जन्म अभी हुआ हो या न हुआ हो।