मेरी वाली दिल्ली : इक दिल्ली भीगी भागी सी

 

दिन समय साल
आज अभी दिल्ली

इक दिल्ली भीगी भागी सी ,
जी 20 की रातों में जागी सी

पूरी रात बरसी है दिल्ली ,मद्धम मद्धम लय ताल में और ऊपर छाए काले बादलों से लगातार अमृत बूंदें बरस रही हैं , अच्छा है इस बहाने दिल्ली की धुलाई नहाई हो जाती है

ऐसे मौसम में यदि दिन रविवार का हो तो फिर सड़कों पर आज कोई नहीं दिख रहा , न सामान बेचने वाले न खरीदने वाले , आवाजाही बहुत कम है अभी अलबत्ता तारों पर कबूतरों की बैठक और नीचे गीली गीली ब्लैक होली काऊ, ये सब मौजूद और मुस्तैद मिले

आज दिन भर बादल बारिश के बीच ही रहेगा मामला थोड़ा कम या ज्यादा , चार दिन की छुट्टियों में बाहर निकले लोग आज वापसी की तैयारी में लगेंगे और शाम रात तक घर पर वापसी

ताज़ा पोस्ट

यह भी पसंद आयेंगे आपको -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ई-मेल के जरिये जुड़िये हमसे