G 20 के जवाब में चीन की G 2 की बैठक : ग्रुप को पाकिस्तान lead (लीद)करेगा

भारत में जी 20 के सफल आयोजन से जल भुन और फुंक कर चीन  ने आनन् फानन में जी 2 की बैठक बुलाने का विचार किया है।  जी 2 में विश्व के दो बड़े देश चीन और रूस शामिल होंगे।  पाकिस्तान को भी बैठक में शिरकत करने के लिए बुलाया गया है।  अंदरूनी खबर ये है कि पाकिस्तान को भरपेट बिरयानी खिलाने का लालच देकर , बैठक के इंतज़ाम पानी आदि के लिए बुला लिया है।

बैठक के मुद्दे पर कोई सहमति न बनी तो दोनों देश मिलकर पाकिस्तान को गरियायेंगे क्योंकि यही एक अकेला देश है जिसको गरियाने और लतियाने पर , दुनिया के किसी भी देश को दुःख या मलाल नहीं होता कई बार तो खुद पाकिस्तान को भी महसूस नहीं होता , आखिर सालों से आदत पड़ी हुई है।

वैसे सुनने में तो ये भी आया है कि पाकिस्तान को जी 2 देशों ने ये दिलासा दिया है कि – आपने गबराना नई ए , ग्रुप को lead (लीद ) तो पाकिस्तान ही करेगा।  वल्लाह ये तो तौबा तौबा का मकाम हो गया जी

ताज़ा पोस्ट

यह भी पसंद आयेंगे आपको -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ई-मेल के जरिये जुड़िये हमसे