उत्तराखंड में राम राज्य लाएगी आम आदमी पार्टी : मनीष सिसोदिया 

जी हाँ बिलकुल ठीक पढ़ा देखा आपने।  यही कहा है दिल्ली के वर्तमान उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुख्य नेता मनीष सिसोदिया जी ने।

उत्तराखंड के आने वाले विधानसभा चुनावों में दम ख़म से उतरने की घोषणा करने वाली आम आदमी पार्टी के मनीष सिसोदिया जी ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि , जिस तरह से दिल्ली के लोगों ने भाजपा और कांग्रेस का साथ छोड़ कर आम आदमी पार्टी पर विश्वास किया है उसी तरह यदि उत्तराखंड के लोग भी फैसला करें तो पार्टी कुछ ही दिनों में उत्तराखंड में वैसा ही राम राज्य ले आएगी जैसा वो दिल्ली में ले आई है। 

सिसोदिया ने लोगों से कहा है कि स्टिंग ऑपरेशन वाली सरकार का विकल्प चुनने से बेहतर है कि लोग राम राज्य लाने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार को चुनें।

लेकिन वो ये सब कहते हुए कुछ जरुरी बातें भूल गए या जानबूझ कर उसका ज़िक्र नहीं किया।  सरकार बनते ही बार बार रेडियो ,अखबार और टीवी तक पर सड़ जी यही कहते देखते सुने जाते थे कि
कोई अगर घूस माँगे , कोई काम न करे तो  लड़ना झगड़ना मत सिर्फ उसकी वीडियो बना लेना (मतलब स्टिंग कर लेना ) , अब ये कह रहे हैं कि स्टिंग वाली सरकार मत लाना।

जिस सरकार में दिल्ली दंगों के सभी आरोपी न सिर्फ पद और सत्ता पाए हुए हैं , जो सरकार दो साल तक देश द्रोह के आरोपियों पर मुकदमा चलाने की स्वीकृति नहीं दे पाई , जो सरकार प्रदूषण , अपराध , बुनियादी समस्याओं के लिए सिर्फ और सिर्फ दूसरों पर आरोप लगा कर अपनी इतिश्री कर लेती रही , जो सरकार दीपावली और छठ पर हिन्दुओं पर अंकुश लगा कर अपनी बहादुरी दिखाती रही वो सरकार उत्तराखडं में राम राज्य लाएगी।

इनसे कोई पूछे कि -ये राम और उनका राज्य कैसे याद आ गया अचानक , चुनाव आते ही , कांग्रेसी हिन्दू और ब्राह्मण बन जाते है , ममता बनर्जी मंदिरों और पंडितों का रुख कर लेती हैं और सियासत में खुद को नया खलीफा घोषित करने वाले अपने प्रदेश को छोड़ कर दूसरे प्रदेशों में राम राज्य लाने निकल पड़ते हैं।  अफ़सोस कि अब ये सब नकली लबादों से जनता को भरमाया नहीं जा सकता।  

ताज़ा पोस्ट

यह भी पसंद आयेंगे आपको -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ई-मेल के जरिये जुड़िये हमसे