अमृतसर के जामा मस्जिद (दरहगाह बाबा जहूर ) में धमाका

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब के अमृतसर के कत्थूनंगल नामक एक कसबे में दरगाह बाबा जहूर शाह की मस्जिद जिसे जामा मस्जिद भी कह कर पुकारते हैं , उसमें शनिवार रात को एक जोरदार धमका हुआ और उसके बाद आग लगने से अफरा तफरी मच गई।

आग लगने से पास के कमरे में ररखी हुई कुछ धार्मिक पुस्तकों के जलने के अलावा कुछ घरेलु सामान भी जल कर राख हो गया।  सूचना मिलने पर पुलिस वहाँ पहुंची और जांच शुरू की।  प्रारम्भिक जाँच में पुलिस ने इस शार्ट सर्किट का मामला बताया।

किन्तु जब घटनास्थल की बारीकी से जाँच की गई तो वहां पेट्रोल से भरी हुई बोतलें बरामद हुई।  इसके बाद पुलिस का मानना है कि आपस के कुछ गुंडा शरारती तत्वों ने माहौल को खराब करके क़ानून व्यवस्था की गड़बड़ी फैलाने के लिए ऐसा किया होगा।

ताज़ा पोस्ट

यह भी पसंद आयेंगे आपको -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

ई-मेल के जरिये जुड़िये हमसे